उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को उदयपुर में कोरोना वायरस विस्फोट हुआ और कोरोना वायरस से ग्रसित उदयपुर में 158 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4926 के आंकड़े पर पहुंच गई है. बता दें कि उदयपुर में रविवार को आए कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों में से 126 शहरी हैं,जबकि 32 ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 2184 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,44,030
इनमें से 10 कोरोना वायरस वॉरियर्स हैं. वहीं 107 नए स्थानों पर कोरोना वायरस मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.