राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के रिकॉर्ड 158 केस आए सामने, कुल आंकड़ा 2610 - Corona Positive

उदयपुर में कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को 158 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो जिले में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक केस हैं. जिसके बाद कुल कोरोना केसों की संख्या 2610 पहुंच गई है.

Corona Positive In Udaipur,  Corona Positive
उदयपुर में 1 दिन में सबसे अधिक 158 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

By

Published : Aug 27, 2020, 6:41 PM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी अब कोरोना की जद में बुरी तरह से आ गई है. एक दिन में यहां सर्वाधिक 158 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2610 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि गुरुवार को संक्रमित आए मरीजों में 9 कोरोना वॉरियर्स हैं. जबकि 8 प्रवासी और 21 पूर्व में संक्रमित आए मरीजों संपर्क में आ चुके थे. वहीं, 120 नए स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सा विभाग ने कोविड केयर उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इन सभी के संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है और उनके कोरोना सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं.

पढ़ें-COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 633 नए केस, कुल आंकड़ा 75 हजार के पार, अबतक 998 मौतें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए शहर में रैंडम सैंपलिंग बढ़ा दी गई है. डोर टू डोर सर्वे कर अब आम लोगों की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही सुपर स्प्रेडर को अनिवार्य रूप से 31 अगस्त तक अपनी कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया है. गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों के आंकड़े के बाद शहर के आला अधिकारियों ने बैठक कर लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने को लेकर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details