उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बीते 24 घंटों में उदयपुर में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 880 पर पहुंच गई है.
उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव बता दें कि बीते 24 घंटों में उदयपुर में आए संक्रमित मरीजों में से 4 प्रवासी, तीन कोरोना वॉरियर्स, चार पूर्व में संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क और तीन नए इलाकों से संक्रमित मरीज मिले हैं. जिन्हें चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी की मानें तो शहर में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में आम लोगों को और अधिक सावधान और सचेत रहने की आवश्यकता है.
पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 24,487 पर
वहीं जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना की बढ़ती संख्या के बाद विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में देवड़ा ने कोरोना जांच के दायरे को बढ़ाने की बात कही है. देवड़ा ने उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर में रैंडम सैंपलिंग का दायरा बढ़ाया जाए. जिससे समय रहते बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.