राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के 1215 आए नए पॉजिटिव मामले - मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया

उदयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में कोरोना के 1215 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Udaipur news, positive cases of corona
उदयपुर में कोरोना के 1215 आए नए पॉजिटिव मामले

By

Published : Apr 22, 2021, 10:10 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा रहा है. गुरुवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में कोरोना का एक बार फिर विस्फोट हुआ. एक साथ कोरोना 1215 नए संक्रमित मामले सामने आए. इसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. उदयपुर में अब तक 26632 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. वहीं बढ़ते मरीजों के बोझ से सांसों पर संकट ना आए इसके लिए प्रशासन के स्तर पर रणनीति बनाई गई है.

कोरोना के विरुद्ध इस जंग में मरीजों की बढ़ती हुई संख्या और ऑक्सीजन के बढ़ती खपत को देखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बायोमैट्रिकल इंजीनियर भी शामिल है. जिलेभर में कोरोना पीड़ितों के आंकड़े जुटाने से लेकर उनको चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने और अन्य व्यवस्थाओं में लगे हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्व अदालतों में पीठासीन अधिकारी के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी क्यों: हाईकोर्ट

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार, एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा की अगुवाई में शहर में पुलिस प्रशासन सिटी में कोविड-19 प्रोटोकॉल और कर्फ्यू की पालना करवा रही है. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर शहर में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया जा चुका है. यह कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details