राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना हुए 1200 प्रवासी - corona virus

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. ऐसे में लंबे समय से अन्य राज्यों में फंसे मजबूर और मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा एक बार फिर से अपने राज्य में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को उदयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर ट्रेन से 1200 प्रवासियों को भेजा गया.

प्रवासी मजदूरों से जुड़ी खबर, news related to migrants, udaipur news in hindi, rajasthan latest news, corona virus
उदयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना हुए 1200 प्रवासी

By

Published : May 5, 2020, 9:18 PM IST

उदयपुर.केंद्र और राज्य सरकार की मंजूरी के बाद लंबे समय से अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को एक बार फिर अपने राज्य भेजा जा रहा है. मंगलवार को उदयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए भी ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए लगभग 1200 प्रवासियों को अपने घर बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा गया.

उदयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना हुए 1200 प्रवासी

बता दें कि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए इन्हें कतार बद्ध होकर ट्रेन में बिठाया गया. इसके बाद में सभी को भोजन पानी भी उपलब्ध करवाया गया. साथ ही जिन लोगों ने पूर्व में रेलवे टिकट रजिस्ट्रेशन में पैसे जमा करवाए थे. उन्हें एक बार फिर अपने पैसे रिफंड दिया गया.

उदयपुर की कलेक्टर आनंदी ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद अब प्रतिदिन उदयपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए जो लोग जाना चाहते हैं. उनके लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है. इन सभी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-पाली में फंसे जम्मू-कश्मीर के 56 मजदूर तक रहे घर की राह

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर और मजबूर लोग लंबे समय से अपने घर जाने की जद्दोजहद में जुटे थे. बावजूद इसके यह लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में सरकार द्वारा एक बार फिर इन्हें निःशुल्क अपने घर भेजा जा रहा है और इसी क्रम में मंगलवार को उदयपुर में 12 साल लोगों को ट्रेन के माध्यम से बिहार भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details