उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 458 पर पहुंच गया है.
जैसे ही इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो, चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. शनिवार को पॉजिटिव मिले ये सभी लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. वहीं, प्रशासन को जैसे ही इनके संक्रमित होने की जानकरी मिली तो, प्रशासन ने इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालनी शुरू कर दी है. साथ ही एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को भी सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि, सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना के संक्रमण से बचने का सबसे सरल और कारगर उपाय है.