राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 458 - राजस्थान न्यूज

लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ विकराल रूप धारण करता जा रहा है. यहां शनिवार को भी कोरोना से संक्रमित 12 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 458 पर पहुंच गया है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, उदयपुर में कोरोना के केस, उदयपुर में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, Udaipur News, Rajasthan News, Corona case in Udaipur, 12 corona positives found in Udaipur
उदयपुर में सामने आए कोरोना के 12 मरीज

By

Published : May 23, 2020, 3:47 PM IST

उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 458 पर पहुंच गया है.

उदयपुर में सामने आए कोरोना के 12 मरीज

जैसे ही इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो, चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. शनिवार को पॉजिटिव मिले ये सभी लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. वहीं, प्रशासन को जैसे ही इनके संक्रमित होने की जानकरी मिली तो, प्रशासन ने इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालनी शुरू कर दी है. साथ ही एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को भी सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि, सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना के संक्रमण से बचने का सबसे सरल और कारगर उपाय है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: पुलिसबल की मौजूदगी में कोरोना संक्रमित वृद्ध का अंतिम संस्कार, मोक्षधाम और गांव में विरोध

बता दें कि, राज्य सरकार ने उदयपुर के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशुतोष पेडणेकर को कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन पिछले 2 सप्ताह में जिले में लगभग 425 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, उदयपुर अब भी रेड जोन में है. ऐसे में अब देखना होगा कि, शासन प्रशासन जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए किस तरह के बंदोबस्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details