उदयपुर. देशभर में कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से मजदूर वर्ग के लोग अन्य राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा मजबूर मजदूरों के लिए राहत रेलगाड़ी चला रही है. इस रेलगाड़ी के माध्यम से मजबूर मजदूरों को एक बार फिर अपने घर भेजा जा रहा है.
इसी कड़ी में उदयपुर में भी लगातार दूसरे दिन दूसरी ट्रेन के माध्यम से बिहार के मजदूरों को हाजीपुर के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन के माध्यम से उदयपुर में पिछले लंबे समय से रह रहे मजदूरों को एक बार फिर अपने घर भेजा गया.
उदयपुर में दूसरे दिन भी मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन पढ़ें-कई बार हुआ गिरदावरी का काम, अब तक किसानों के खाते में नहीं डाला पैसा: गुलाबचंद कटारिया
बता दें कि इस दौरान इन सभी मजदूरों को खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई. तो वहीं इन सभी को निशुल्क रेल यात्रा का मौका दिया गया. बता दें कि उदयपुर में बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के प्रवासी फंसे हुए हैं. ऐसे में सभी को एक बार फिर अपने घर भेजने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क रेलगाड़ी चलाई जा रही है.
बता दें कि सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के जिलों से देश के अलग-अलग कोनों के लिए रेलगाड़ी चलाई जा रही है. जिनमें मजदूरों को और जरूरतमंद लोगों को एक बार फिर अपने घर भेजा जा रहा हैं.