राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में दूसरे दिन भी मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन, 1186 श्रमिक लेकर बिहार हुई रवाना

लॉकडाउन के चलते लंबे समय से उदयपुर में बिहार के फंसे मजबूर और जरूरतमंद लोगों के लिए उदयपुर से बुधवार को हाजीपुर के लिए विशेष ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन में लगभग 1186 मजदूर और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क एक बार फिर अपने घर भेजा गया.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
मजबूर मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन

By

Published : May 6, 2020, 8:25 PM IST

उदयपुर. देशभर में कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से मजदूर वर्ग के लोग अन्य राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा मजबूर मजदूरों के लिए राहत रेलगाड़ी चला रही है. इस रेलगाड़ी के माध्यम से मजबूर मजदूरों को एक बार फिर अपने घर भेजा जा रहा है.

इसी कड़ी में उदयपुर में भी लगातार दूसरे दिन दूसरी ट्रेन के माध्यम से बिहार के मजदूरों को हाजीपुर के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन के माध्यम से उदयपुर में पिछले लंबे समय से रह रहे मजदूरों को एक बार फिर अपने घर भेजा गया.

उदयपुर में दूसरे दिन भी मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन

पढ़ें-कई बार हुआ गिरदावरी का काम, अब तक किसानों के खाते में नहीं डाला पैसा: गुलाबचंद कटारिया

बता दें कि इस दौरान इन सभी मजदूरों को खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई. तो वहीं इन सभी को निशुल्क रेल यात्रा का मौका दिया गया. बता दें कि उदयपुर में बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के प्रवासी फंसे हुए हैं. ऐसे में सभी को एक बार फिर अपने घर भेजने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क रेलगाड़ी चलाई जा रही है.

बता दें कि सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के जिलों से देश के अलग-अलग कोनों के लिए रेलगाड़ी चलाई जा रही है. जिनमें मजदूरों को और जरूरतमंद लोगों को एक बार फिर अपने घर भेजा जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details