उदयपुर.शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, रविवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के आंकड़े ने एक बार फिर शतक लगाया और 106 संक्रमित मरीजों के आंकड़े के साथ उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 204 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से 16 कोरोना वायरस फाइटर है. जबकि 30 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 60 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओऱ से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-डूंगरपुर के बाद अब उदयपुर के ऋषभदेव में हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा