राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में रविवार को सामने आए कोरोना के 106 नए मरीज, 45 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 4,204 - covid 19 cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, रविवार को लेक सिटी उदयपुर में कोरोना के 106 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार 204 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

राजस्थान न्यूज, udaipur news
उदयपुर में कोरोना के 106 नए मरीज आए सामने

By

Published : Sep 27, 2020, 10:35 PM IST

उदयपुर.शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, रविवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के आंकड़े ने एक बार फिर शतक लगाया और 106 संक्रमित मरीजों के आंकड़े के साथ उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 204 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से 16 कोरोना वायरस फाइटर है. जबकि 30 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 60 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओऱ से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-डूंगरपुर के बाद अब उदयपुर के ऋषभदेव में हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

बता दें कि रविवार रात तक उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या 4 हजार 204 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं अब तक उदयपुर में कोरोना से 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में उदयपुर में कोरोना से ग्रसित एक्टिव मामलो की संख्या 423 है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 2,084 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,28,859 पर पहुंच गया है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 1,441 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं. प्रदेश में एक बार फिर राजधानी जयपुर और जोधपुर से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details