उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को उदयपुर में 5वें दिन भी लगातार कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या 100 के पार रही. गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 103 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,910 पर पहुंच गई है.
बता दें कि गुरुवार को आए कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों में से 9 कोरोना वॉरियर्स थे. जबकि 38 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इसके साथ ही 55 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.