राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में लगातार पांचवें दिन 100 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,910 पर - उदयपुर में कोरोना से मौतें

लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े ने लगातार 5वें दिन सौ से अधिक लोग संक्रमित हुए. गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में जिले के 103 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,910 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

etv bharat news, उदयपुर समाचा
उदयपुर में कोरोना के 103 नए मामले

By

Published : Sep 24, 2020, 9:55 PM IST

उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को उदयपुर में 5वें दिन भी लगातार कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या 100 के पार रही. गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 103 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,910 पर पहुंच गई है.

बता दें कि गुरुवार को आए कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों में से 9 कोरोना वॉरियर्स थे. जबकि 38 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इसके साथ ही 55 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ें-उदयपुर से खाड़ी देशों के लिए हो उड़ान, चितौड़गढ़ सांसद ने की मांग

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा जनता को सावधान और सजग रहने की अपील की जा रही है. साथ ही डोर टू डोर सर्वे और रैंडम सेंपलिंग भी की जा रही है.

वहीं, अगर जिले में कोरोना बीमारी से हुई मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो गुरुवार को जिले में इस बीमारी से दो मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद में उदयपुर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मौत का आंकड़ा बढ़कर 45 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details