राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: 10 नए पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 576, अब तक 426 लोग हुए ठीक - Total Corona positive in Udaipur

झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 10 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 576 हो गई है. जबकि इनमें से 426 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं

10 new corona positive in udaipur, Corona positive in Udaipur
उदयपुर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 5, 2020, 12:59 AM IST

उदयपुर.जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो गुजरात और मुंबई से अपने राज्य और जिले में पहुंचे थे. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था.

जहां जांच के दौरान इन सभी लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-यात्रियों की कमी के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आठ फ्लाइट नहीं भर सकीं उड़ान

लेक सिटी उदयपुर में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 576 पर पहुंच गई है. जबकि गुरुवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज, जो कि सुखेर थाना इलाके का रहने वाला था उसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. मृतक की उम्र 54 वर्ष है, जो कुछ दिन पहले ही गुजरात से उदयपुर लौटा था.

बता दें कि इसके साथ ही उदयपुर में कोरोना के कुल 576 संक्रमित मरीज हो गए हैं. वहीं, 426 मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं .ऐसे में उदयपुर में अब एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 109 रह गई है.

पढ़ें-सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर नहीं हुई सुनवाई, 16 जुलाई को होगी अगली पेशी

राजस्थान में कोरोना

प्रदेश में गुरुवार को 210 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9,862 पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश में 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल 213 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details