उदयपुर.जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो गुजरात और मुंबई से अपने राज्य और जिले में पहुंचे थे. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था.
जहां जांच के दौरान इन सभी लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-यात्रियों की कमी के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आठ फ्लाइट नहीं भर सकीं उड़ान
लेक सिटी उदयपुर में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 576 पर पहुंच गई है. जबकि गुरुवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज, जो कि सुखेर थाना इलाके का रहने वाला था उसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. मृतक की उम्र 54 वर्ष है, जो कुछ दिन पहले ही गुजरात से उदयपुर लौटा था.