राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली में 1 हजार 954 ने लगाई दौड़ - सेना भर्ती कार्यालय

उदयपुर में शुक्रवार को सेना भर्ती कार्यालय ने सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 543 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 954 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल और निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया और दस्तावेजों की जांच की.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें,  सेना भर्ती कार्यालय
सेना भर्ती रैली में 1 हजार 954 ने लगाई दौड़

By

Published : Feb 12, 2021, 10:29 PM IST

उदयपुर.जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में सेना भर्ती रैली आयोजित हुई. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 543 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 954 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल और निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया और दस्तावेजों की जांच की.

शुक्रवार को जोधपुर जिले की फलौदी, ओसियान, भोपालगढ़, लूणी, बिलाड़ा, बावड़ी, तिवरी, बाप, लोहावत, पीपर सिटी और बालेसर तहसील और नागौर जिले की रियाबाड़ी तहसील के अभ्यर्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दौड़ लगाई. निर्धारित कार्यक्रम और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से इन युवाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ और 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. सैन्य अधिकारियों की ओर से दौड़ से पहले निर्धारित मापदण्ड और नियमों की जानकारी दी गई.

पढ़ें-घर में खुदाई करने पर मिला वृद्ध का शव, लंबे समय से था गायब

157 का हुआ मेडिकल

सेना भर्ती रैली के तहत गुरुवार को हुई दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद 157 अभ्यर्थियों का मेडिकल किया गया. इन जिलों के प्रतिभागी आज लगाएंगे दौडसैन्य अधिकारी ने बताया कि रैली कार्यक्रम के तहत शनिवार को नागौर जिले की डीडवाना, जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, परबतसर, मकराना, नावा, कुचामन सिटी और मुण्डवा तहसील के अभ्यर्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दौड़ लगाएंगे. इसके लिए कुल 3,542 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details