राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - श्रीगंगानगर में खुदकुशी का मामला

श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना के उदाराम चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

sriganganagar news, young man committed suicide
श्रीगंगानगर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Jan 26, 2021, 12:50 AM IST

श्रीगंगानगर.पुरानी आबादी थाना के उदाराम चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी. युवक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि उदाराम चौक में एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. कमरे में युवक का शव छत में लगे पंखे के हुक से फांसी पर लटका हुआ मिला.

पुलिस ने संभावना जताई है कि युवक ने आत्महत्या की होगी. युवक की शिनाख्त मानव राजपूत लूणकरणसर बीकानेर के रूप में हुई है. घटना के बाद मकान मालिक द्वारा मृतक के रिश्तेदार और भाई को घटना की सूचना दी गई है. उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचना दी गई है. उनके गंगानगर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Special Report : चुनाव परिणाम से पहले इन निकायों में भाजपा ने मानी हार...यहां हुई पार्टी की हालत खराब

अभी तक मानव द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लगा है. पुलिस ने बताया कि मृतक मानव राजपूत उदाराम चौक पर किराए पर कमरा लेकर रहता था. मृतक ने आत्महत्या क्यों कि है. इसके लिए पुलिस ने जांच शुरू की है. वहीं पुलिस परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. परिजनों द्वारा घटना पर संदेह किया जाता है, तो मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा कर पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details