श्रीगंगानगर.जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को विकास डब्ल्यूएसपी के श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिनभर पड़ाव और धरना डाले रखा. बाद में कर्मचारी मजदूर यूनियन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि कारखाने के कर्मचारियों का 11 महीने का वेतन और 3 वर्ष का पीएफ नहीं दिया जा रहा है.
उधर विकास डब्ल्यूएसपी कंपनी मालिक कामिनी जिंदल श्रमिकों को फैक्ट्री बंद करने की बात कहकर श्रमिकों को दूसरा काम देखने का संदेश दिया. जिसके बाद बेरोजगार होने के डर से चिंतित श्रमिक संगठनों ने सोमवार को दिनभर कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डाले रखा. विकास डब्ल्यूएसपी के श्रमिक नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी मालिक कामिनी जिंदल ने कर्मचारियों को कहा कि वे कंपनी नहीं चला सकती है. इसलिए सभी श्रमिक अपने स्तर पर नौकरी की तलाश कर ले.
यूनियन पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर, भविष्य निधि संगठन विभाग को अवगत करवाया है कि 11 महीने का वेतन और लगभग 3 वर्षों का पीएफ बकाया है और दोनों के हिस्से का पीएफ वेतन में काटने के बाद भी प्रबंधन वर्ग ने उनके पीएफ खातों में जमा नहीं करवाया. कंपनी ने अपना भी पीएफ जमा नहीं करवाया.