श्रीगंगानगर.जिले में वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले श्रमिक के परिजनों और कर्मचारियों का धरना गुरुवार तक जारी रहा. परिजन और कर्मचारी मृतक श्रमिक का बकाया वेतन और एक करोड़ रुपए का मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इस बीच सदर थाने में पूर्व विधायक कामिनी जिंदल सहित चार लोगों पर आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है.
जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कंपनी परिसर में गुरुवार को हुई वार्ता में कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को 14 महीने से वेतन नहीं मिलने की जानकारी दी. पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर ही श्रमिक ने बुधवार रात को कंपनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.