श्रीगंगानगर. जिले में पाकिस्तान से लगातार आ रहे टीड्डी दलो के कारण एक ओर जहां किसानों की फसलों में बड़ा नुकसान हो रहा था, वहीं अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जिले के किसानों की कमर तोड़कर रख दी है.
ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में बिछी सफेद चादर जिले के विजयनगर तहसील के कई गांवो में भारी ओलावृष्टि से सरसों की पकी हुई फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं गेहूं और चना की फसलों में भी भारी नुकसान होने की खबर आ रही है. मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद एक बार फिर किसानों पर कहर टूटा है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: खाकी ने फिर पेश की मिसाल, मेस में खाना बनाने वाली महिला की बेटी का भरा मायरा
विजयनगर तहसील के दर्जनभर गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई है. जिससे खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. सोमवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश के बाद जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से विजयनगर तहसील के दर्जनभर गांव सफेद चादर में तब्दील हो गए. ओलावृष्टि से विजयनगर तहसील के कामरानियां, करणीसर, 6एनजेडपी, 7एसजीएम, 16एपीडी, 4 जीएसएम, 11जीएसजे, 3केएसडी स्थानों पर बरसात के साथ भारी ओलावृष्टि हुई.