राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : गिरदावरों के वेतन को लेकर उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन - protest in District Collectorate

राजस्थान कानूनगो संघ श्रीगंगानगर शाखा ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने गिरदावरों की समस्या को उठाते हुए उन्हें वेतन दिए जाने की मांग की है.

Memorandum assigned to the salary of the girdawars
गिरदावरों के वेतन को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 23, 2020, 2:08 PM IST

श्रीगंगानगर :राजस्थान कानूनगो संघ श्रीगंगानगर शाखा ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में आवाज बुलंद की. संघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के साथ नारेबाजी भी की. संघ ने अपने गिरदावरों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए उनका जल्दी समाधान करने की मांग की है. जिला कलेक्ट्रेट पर राजस्थान कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सहारन के नेतृत्व में पहुंचे गिरदावरों ने जिला कलेक्टर को अपनी विभिन्न लंबित समस्याएं बताईं. जिला कलेक्टर के साथ चली वार्ता में कानूनगो संघ ने राजस्व विभाग में कार्यरत गिरदावरों के वेतन देने की मांग की.

गिरदावरों के वेतन को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि चार गिरदावरों के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी जिसमें काफी समय पहले सभी को आरोपों से मुक्त कर दिया गया था लेकिन फिर भी उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में गिरदावरों के सामने घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि गिरदावर श्योपत बारूपाल के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज था. इस मामले में उच्च न्यायालय जोधपुर ने एफआईआर को रद्द करते हुए बारुपान को दोषमुक्त कर दिया है, लेकिन विभाग की तरफ से उन्हें नियमित ड्यूटी करने के बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :भाजपा विधायक ने रसद अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर को पत्र लिखकर की शिकायत

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने तमाम समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी मांगों को जल्दी पूरा करवाने का आश्वासन दिया है. पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details