राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: राजकीय विद्यालय में बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण - श्रीगंगानगर खबर

श्रीगंगानगर में बुधवार को गांव 27ए के राजकीय विद्यालय में बालिकाओं के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर धरना दिया. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुछ आंदोलनकारी विरोध करते हुए टंकी पर चढ़ गए.

ग्रामीण चढ़े टंकी पर, villagers climbed tank
ग्रामीण चढ़े टंकी पर

By

Published : Jan 30, 2020, 3:17 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 27 ए के राजकीय विद्यालय में बालिकाओं से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए. मामले में आरोपी शिक्षक अशोक यादव को निलंबित किया जा चुका है. लेकिन ग्रामीण अब उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

राजकीय विद्यालय में बालिकाओं के साथ छेड़छाड़

वहीं प्रधानाचार्य शारदा देवी को एपीओ कर दिया गया है. लेकिन ग्रामीण प्रधानाचार्य के निलंबन की भी मांग कर रहे हैं. टंकी पर चढ़े 11 ग्रामीणों को निचे उतारने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घंटो समझाईश की, मगर वे नहीं माने. इस दौरान अधिकारियों ने आश्वशन दिया की मामले की 7 दिनो में जांच कर प्राचार्य के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया जायेगा. तब रात आठ बजे के करीब पानी की टंकी पर चढ़े सभी 11लोग निचे उतरे.

पढ़ें: आर्मी कैंटीन से होने की बात कहकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

दरअसल 27ए के राजकीय विद्यालय की बालिकाओं ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अशोक यादव पर बालिकाओं से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. बालिकाओं का कहना था कि प्राचार्य को भी शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मामला दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर धरना दिया. जिसके बाद निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर स्कूल के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details