सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले केसादुलशहर की ग्राम पंचायत दूदा खिचड़ में सैंकड़ों ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ वाटर वर्क्स में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जलदाय विभाग और ठेकेदार के मिलीभगत से जनता जल योजना के अंतर्गत किए गए डिग्गी निर्माण कार्य और पाइपलाइन में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में ली गई है. जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य में पुरानी ईंटें और घटिया सीमेंट का उपयोग किया है. जिसके कारण डिग्गी में पानी डालते ही पूरी तरह से नीचे धंस गयी है और उसमें जगह-जगह दरारे भी आ गई हैं. वहीं दूसरी डिग्गी का निर्माण अभी चल रहा है, उसमें भी घटिया सामग्री उपयोग में ली जा रही है.