श्रीगंगानगर. राजस्थान की सबसे बड़ी ग्वार गम फैक्ट्री कही जाने वाली विकास डब्ल्यूएसपी के मजदूर इन दिनों हड़ताल और धरना प्रदर्शन पर उतरे हुए हैं. ऐसा इसलिए कि विकास डब्ल्यूएसपी के सीएमडी और उद्योगपति बीडी अग्रवाल की मृत्यु के बाद फैक्ट्री के इन कर्मचारियों को ना केवल उनका वेतन दिया जा रहा है, बल्कि उनका कई साल से काटा गया पीएफ भी उनके खातो में जमा नहीं करवाया जा रहा है. यही कारण है कि उद्योग विहार स्थित विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के सैकड़ों मजदूरों ने अपने बकाया वेतन सहित अनेकों मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डालने का एलान किया है.
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने इससे पहले अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को कई बार सौंपा है, लेकिन इनकी मांगों का कोई समाधान नहीं निकला है. आखिरकार मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी मजदूर शहर के मुख्य मार्गों से कंपनी और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रदर्शन के दौरान कानून एवं व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उप अधीक्षक इस्माइल खां, कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी गजेंद्र जोधा, ट्रैफिक शाखा प्रभारी कुलदीप चारण, पुरानी आबादी पुलिस थाना प्रभारी रंजीत सिंह सेवदा भारी पुलिस जाब्ता के साथ तैनात रहा.