राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के नए अध्यक्ष बने विकास झोरड - विकास झोरड

सोमवार को हुए नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के चुनाव में नगर परिषद कर्मचारी यूनियन ने नया अध्यक्ष विकास झोरड को चुना गया. सोमवार को हुए चुनाव का परिणाम शाम को आया. जिसमें विकास झोरड ने लालूराम चांवरिया को 50 मतों से पराजित किया. चुनाव में 108 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.

vikas jhorad,  sriganganagar news
श्रीगंगानगर: नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के नए अध्यक्ष बने विकास झोरड

By

Published : Dec 22, 2020, 1:54 AM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के हुए चुनाव में आखिरकार सोमवार को कर्मचारी यूनियन को नया अध्यक्ष मिल गया. पिछले लंबे समय से कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हुआ था. जिसके चलते कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था. संगठन का गठन नहीं होने से कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न मांगे अधर में लटकी हुई थी.

पढ़ें:चूरू: नाकाबंदी में खड़े पुलिसकर्मियों को तस्करों ने मारी टक्कर, SI सहित तीन जवान जख्मी...4 गिरफ्तार

सोमवार को हुए नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के चुनाव में नगर परिषद कर्मचारी यूनियन ने नया अध्यक्ष विकास झोरड को चुना गया. सोमवार को हुए चुनाव का परिणाम शाम को आया. जिसमें विकास झोरड ने लालूराम चांवरिया को 50 मतों से पराजित किया. चुनाव में 108 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.

इसमें विकास ने 78 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लालूराम चांवरिया को 28 मत मिले. 2 मत निरस्त किए गए. इससे पूर्व नगर परिषद में सोमवार को ही मतदान किया गया. मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की गई. जीत के बाद विकास के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने रंग गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई. कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष बनने के बाद विकास ने कहा कि अब वे कर्मचारियों की लंबे समय से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को नगर परिषद अधिकारियों व सरकार के सामने रखकर उनका समाधान करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details