राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का श्रीगंगानगर दौरा, डीएवी कॉलेज के कार्यक्रम में हुए शामिल - Rajasthan News

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति विनोद कुमार शनिवार को श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज के एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय के कॉलेज विश्वसनीय और सराहनीय कार्य कर रहे हैं.

Maharaja Ganga Singh University Bikaner,  Rajasthan News
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का श्रीगंगानगर दौरा

By

Published : Jan 31, 2021, 5:19 AM IST

श्रीगंगानगर.महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति विनोद कुमार शनिवार को श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज के एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी देश का निर्माण करने में वहां के शिक्षण संस्थाओं में लगने वाली कक्षाओं का विशेष योगदान होता है. यहीं से देश के उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है.

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का श्रीगंगानगर दौरा

शहर के हिंदूमलकोट मार्ग स्थित डीएवी कॉलेज में कुलपति विनोद कुमार ने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय के कॉलेज विश्वसनीय और सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति बनने के बाद उन्हे सबसे पहले श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज में आने का मौका मिला है. उप कुलसचिव ने कहा कि कोरोना काल में डिजिटल गतिविधियों को गति मिली है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है और इस तकनीक के दौर में जो कॉलेज विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाएगा वहीं अग्रणी रहेगा.

पढ़ें-सरकार के दावे फेल, थम नहीं रहे सड़क हादसे... हर साल 10 हजार से ज्यादा गंवा रहे जान

प्राचार्य डॉक्टर मीनू पूनिया ने बताया कि कोविड-19 में कॉलेज की ओर से ई लर्निंग एप लॉन्च किया गया है. इससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई गई है. कुलपति डॉक्टर विनोद कुमार एसडी बिहानी कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने बिहानी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित पदक एवं उपाधि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. विश्वविद्यालय के उप रजिस्ट्रार डॉ. विठ्ठल बिस्सा ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी. कार्यक्रम में डाडा पम्माराम महाविद्यालय विजयनगर की छात्रा सुमन स्वामी को कुलपति पदक से सम्मानित किया गया. इस मौके पर कुलपति डॉ. सिंह ने इस प्रतिभावान छात्रा को एक दिन के लिए कुलपति बनाने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details