राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: राजस्थान दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित - sri ganganagar latest hindi news

जिले में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मैराथन का आयोजन हुआ. एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया. सुखाड़िया सर्किल से रवाना होकर सभी प्रतिभागी बीरबल चौक, भगतसिंह चौक होते हुए गंगासिंह चौक पर पहुंचे. इस मैराथन में भारत स्काउट गाईड, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड, नोजगे पब्लिक स्कूल, मल्टीपर्पज स्कूल, डीएवी स्कूल एवं गंगानगर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Various programs organized, Rajasthan Day 2021
राजस्थान दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Mar 30, 2021, 2:21 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मैराथन का आयोजन हुआ. एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया. सुखाड़िया सर्किल से रवाना होकर सभी प्रतिभागी बीरबल चौक, भगतसिंह चौक होते हुए गंगासिंह चौक पर पहुंचे. इस मैराथन में भारत स्काउट गाईड, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड, नोजगे पब्लिक स्कूल, मल्टीपर्पज स्कूल, डीएवी स्कूल एवं गंगानगर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे एवं उन्होंने उत्साहपूर्वक मैराथन में भाग लिया. इस मैराथन का उद्देश्य कोरोना से आमजन को सर्तक करना एवं स्वस्थ राजस्थान का संदेश प्रसारित करना था.

पढ़ें:वसुंधरा राजे और पूनिया ने दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं, दोनों ने की प्रदेश की निरंतर उन्नति की कामना

मेराथन दौड़ में महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम के खिलाड़ियों ने दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन हुए विजेता रहे. इस मौके पर अधिकारियों ने खिलाड़ियों को फिट रहने का संकल्प भी दिलाया. दौड़ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पवार, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज यादव, भारत स्काउट गाईड सीओ श्रीमती मोनिका यादव, नगरपरिषद से प्रेम चुघ, श्याम गोस्वामी, खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details