सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सदर थाना क्षेत्र के गांव गुरुसर मोडिया के निकट गुरुवार को बंदूक की नोक पर बदमाश वैन चालक से 1 लाख 58 हजार रुपए, मोबाइल, जरुरी कागजात और टाटा वैन लूट कर ले गए. सूचना पर एसएचओ पवन कुमार मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई.
पढ़ें:मुख्यमंत्री का जवाब : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला...'एक्साइज ड्यूटी केंद्र बढ़ाता है, बदनाम राज्य सरकारें होती हैं'
जानकारी के अनुसार श्यामनगर पुरानी आबादी श्रीगंगानगर निवासी ताराचंद(54) 24 एमओडी माल सप्लाई कर श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था. गुरुसर मोडिया के निकट 2 बाइक सवार युवकों ने टाटा वैन को रुकने का इशारा किया तो ताराचंद ने गाड़ी नहीं रोकी. इस पर युवकों ने गाड़ी का पीछा कर उसमें सवार हो गए. आरोपियों ने वैन चालक से उन्हें कैचियां के निकट छोड़ने के लिए कहा तो चालक ने मना कर दिया. आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
जब चालक ने शोर मचाया तो उसे बंदूक दिखाकर चुप कराया और वैन में रखे 1 लाख 58 हजार रुपए, मोबाइल सहित अन्य जरुरी कागजात लूट कर ले गए. इसके बाद बदमाश चालक को हाइवे पर फेंक कर वैन लेकर भाग गए. पीड़ित चालक ने किसी राहगीर से फोन मांगकर परिजनों को मामले की सूचना दी. पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि वह किराए पर वैन चलाता है. वह खेतों में बनने वाली डिग्गी के प्लास्टिक कवर गुरुसर मोडिया निवासी गुरमीत सिंह के खेत 24 एमओडी में छोड़ने के लिए आया था. कवर छोड़ने के बाद गुरमीत सिंह ने पैसे दे दिए. पैसे बैग में डालकर सीट के पीछे रख दिए. दोपहर करीब 2:10 बजे गांव गुरुसर मोडिया के निकट 2 युवक ने रुकने का इशारा किया, लेकिन जब चालक ने वैन नहीं रोकी तो युवकों ने वैन का बाइक से पीछा किया.
कुछ दूरी पर मोड़ आने पर जैसे ही वैन धीरे हुई युवक वैन में चढ़ गए और चालक के साथ मारपीट की और बंदूक दिखाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने कहा कि बदमाश पंजाबी में बोल रहे थे. एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि दोनो आरोपियों की आयु करीब 25 वर्ष है. जो आपस में पंजाबी भाषा बोल रहे थे. आरोपियों में एक ने काले व एक ने लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.