राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: नशीली गोलियां बेचने वाले तस्कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर - दो दिन की पुलिस रिमांड पर

श्रीगंगानगर के मोहनपुरा रोड पर दो दिन पहले पुलिस ने पैदल जाते दो युवकों को पकड़ा था. जिनके पास से एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित 25,000 नशीली गोलियां बरामद हुई थी. फिलहाल दोनों आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं. जहां पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ जारी है.

sriganganagar latest news, श्रीगंगानगर न्यूज, 25,000 नशीली गोलियां बरामद, 25,000 drug pills recovered,

By

Published : Oct 9, 2019, 8:40 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के सदर पुलिस ने मोहनपुरा रोड पर दो दिन पहले रेलवे फाटक के पास पैदल जाते दो युवकों को पकड़ा था. जिनके पास से 100 डिब्बों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित 25,000 नशीली गोलियां बरामद हुई थी. जिसके बाद सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

नशीली गोलियां बेचने वाले दो तस्कर पुलिस रिमांड पर

बता दें कि नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए 38 आरबी निवासी रविंदर उर्फ रवि मजबी सिख करीब 10 साल से जैसलमेर में मकैनिक का काम करने के साथ नशे का काम भी करता है. आरोपी बाइक मकैनिक है और जैसलमेर में दुकान करता है. वहीं दूसरा युवक जयदीप मजबी सिख 38 आरबी का ही रहने वाला है और रिश्ते में रवि का भतीजा लगता है. जयदीप कुछ समय पहले रवि के पास काम सीखने जैसलमेर गया था और इन दिनों वापस अपने गांव ही रहता है.

बताया जा रहा है कि रवि जब भी गांव में अपने परिवारजनों से मिलने आता था तब साथ में प्रतिबंधित नशीली गोलियां लेकर आता था. वह इनको अपने गांव में आसपास के एरिया में और ऑन डिमांड सप्लाई कर देता था. वहीं इस मामले की जांच जवाहरनगर थानाधिकारी प्रशांत कौशिक कर रहे हैं.

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी उक्त नशीली दवा एक लाख रुपये में खरीद कर लाए थे. इसे आगे ढाई से तीन लाख में तस्करी कर बेचा जाता. आरोपियों द्वारा 3 गुना तक मुनाफे के चक्कर में नशीली दवा की तस्करी करने का मामला सामने आ रहा है.

ये पढे़ं: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए

वहीं डोडा पोस्त और अफीम पर प्रतिबंध लगने के कारण इनकी उपलब्धता बंद हो गई है, इसलिए नशे के आदी मेडिकेटेड नशे का सहारा ले रहे हैं. इस कारण प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल दोनों आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं. जहां पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details