राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में दो अलग-अलग फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - श्रीगंगानगर क्राइम न्यूज

श्रीगंगानगर में पिछले साल 8 नवंबर को बैंक कॉलोनी और 27 दिसंबर को रायसिंहनगर में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

sriganganagar news, accused arrested
श्रीगंगानगर में दो अलग-अलग फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 2:03 AM IST

श्रीगंगानगर. पिछले साल 8 नवंबर को शहर की बैंक कॉलोनी और 27 दिसंबर को रायसिंहनगर में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार को रायसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिलने के बाद रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची ने टीम का गठन करते हुए जांच शुरू की थी. पुलिस को इन दोनों घटनाओ में शामिल आरोपियों के डाबला हेड पर एकत्रित होने की सूचना मिली थी.

श्रीगंगानगर में दो अलग-अलग फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

इस पर पुलिस ने मामले में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों ने गिरोह बना रखा है और लोगों को भयभीत कर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए फिरौती की मांग कर रहे हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी फायरिंग कर लोगों में भय का वातावरण पैदा करते हुए फिरौती की घटना को अंजाम देने के लिए वारदात को अंजाम देते हैं. इसके बाद गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दोनों बदमाशों को डाबला हेड पर एकत्रित होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रावला थाना क्षेत्र के चक एक एसकेएम निवासी संदीप जाखड़ और चक दो केएलएम निवासी कार्तिक जाखड़ शामिल है.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति

आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 27 दिसंबर को रायसिंहनगर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वहीं गंगानगर की बैंक कॉलोनी में 8 नवंबर को शुभम गुप्ता पर भी उन्होंने फायरिंग की थी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई और मामलों के खुलने की सम्भावना है. फिलहाल पुलिस यह जानकारी जुटाने में भी लगी हुई है कि इस गिरोह में और कितने लोग वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details