श्रीगंगानगर. दुर्घटनाओं में कमी लाने और वाहन चालकों को सड़क पर सही दिखाई नहीं देने से होने वाले रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए जिला यातायात पुलिस ने एक पहल शुरू की है. यातायात पुलिस ने गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजित कर वाहन चालकों की आंखें जांची. इस दौरान वाहन चालकों की निशुल्क जांच कर, उन्हें दवा भी वितरित की गई. यातायात थाना प्रभारी कुलदीप चारण ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शिविर का शुभारंभ किया.
पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही वाहन चालक भी इसके प्रति जागरूक होंगे. यातायात प्रभारी ने बताया कि जनसेवा हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 303 से अधिक ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य वाहन चालकों की आंखें जांच कर उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई है. शिविर के तहत ही यातायात पुलिस की ओर से वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए. उन्होंने बताया कि गलत नंबर प्लेट लगाने वालों और वाहनों से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ भी यातायात पुलिस का अभियान जारी है.