राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : भारत-पाक सीमा के पास तीन संदिग्ध ईरानी नागरिक पकड़े - hindumalkot sri ganganagar news

श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट थाना पुलिस ने तीन संदिग्ध ईरानी नागरिकों को हिरासत में लिया है. इन्होंने बिना परमिशन के अंतरराष्ट्रीय सीमा के बाईं तरफ का नेशनल हाईवे क्रॉस किया है. वहीं पुलिस और आईबी इंटेलिजेंस के अधिकारी इन से पूछताछ कर रहे हैं.

foreigner arrested, 3 Iranian citizens arrested
पुलिस ने 3 संदिग्ध ईरानी नागरिकों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2020, 6:39 AM IST

श्रीगंगानगर. हिंदूमलकोट से लगती पंजाब सीमा से जिले में बगैर अनुमति के आए तीन लोगों को जिला पुलिस ने हिरासत में लिया है. DL- 9 CU 6021 नंबर की गाड़ी में सवार एक महिला और 2 युवकों को चेक पोस्ट कोठा पुल के पास हिंदूमलकोट थाना पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो ये कोई जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये तीनों ईरान के निवासी हैं. इसके बाद इन तीनों संदिग्ध लोगों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हिंदूमलकोट के पास पुलिस ने इन तीनों को राउंडअप पर थाने लाई. इसके बाद पता चला कि यह सभी बगैर परमिशन के अंतरराष्ट्रीय सीमा के बाईं तरफ का नेशनल हाईवे क्रॉस किया है. जो कोई भी विदेशी नागरिक बगैर अनुमति के क्रॉस नहीं कर सकता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आईबी-इंटेलिजेंस के अधिकारी इन से पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

बाद में जिला पुलिस व खुफिया एजेंसियां इन तीनों ईरानी नागरिकों को पुरानी आबादी थाने ले आई. पूछताछ में इन सभी से अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. पकड़े गए संदिग्धों में दोनों युवक करीब 35 से 40 साल की उम्र के हैं. वहीं महिला करीब 45 साल की है. खुफिया एजेंसियां ईरानी नागरिकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि ये आखिर कहां से और किस उद्देश्य के साथ यहां आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details