श्रीगंगानगर. जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बीएसएफ ने अनूपगढ़ और पदमपुर पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार रात को नशा तस्करी की 2 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा और उनके पास से नशीली गोलियां भी बरामद किया.
बीएसएफ की 156 वीं बटालियन ने बांडा कॉलोनी गांव के निकट नेशनल हाईवे नंबर 3 पर संयुक्त नाकेबंदी के दौरान रायसिंहनगर से आ रही कार को रोक कर तलाशी ली थी. जिसकी डिक्की में रखे 2 थैले से 75 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं. आरोपी कार सवार विजयनगर के वार्ड नंबर एक निवासी अभिषेक दुबे पुत्र हरी नारायण दुबे और वार्ड तीन निवासी अशोक कुमार पासवान को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कार भी जब्त की है. आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन और 900 रुपए भी बरामद किए गए हैं. कार से 2 बड़ी पैकिंग मिली है, जिन पर फलौदी के किसी राजू नाम का लिखा हुआ है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया, कि नशीली गोलियों की खेप जोधपुर जिले से मंगवाई गई थी और फोन पर डील हुई थी.