श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर और श्रीगंगानगर में व्यापारियों पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किए गए रावला के चक एक एसकेएम निवासी संदीप जाखड़ और दो एसकेएम के कार्तिक जाखड़ के तीन और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी संदीप जाखड और कार्तिक जाखड़ से पूछताछ के बाद उनके सहयोगी अविनाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अविनाश विश्नोई को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है.
आरोपी बिशनोई से पूछताछ के आधार पर गिरोह के तीन और सदस्यों को पुलिस टीम ने घडसाना से गिरफ्तार किया है. वहीं गैंग के गिरफ्तार सदस्य संदीप जाखड़ और कार्तिक जाखड़ का अभी तक कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन आरोपियों के तार हरियाणा के यमुनानगर से फरार होकर थाईलैंड में शरण लिए हुए गैंगस्टर काला राणा से जुड़े हैं. जांच में सामने आया है कि कार्तिक जाखड़ बीकानेर से बीए पास करने के बाद जयपुर चला गया था. वहां पर उसने फाइनेंस किए गए वाहनों की रिकवरी करने वाली कंपनी में काम शुरू कर दिया.
इस दौरान उसकी उस व्यक्ति से जान पहचान और दोस्ती हुई, जिसने इनको श्रीगंगानगर में फायरिंग का काम सौंपा था. कार्तिक का साथी संदीप जाखड़ नशे का आदी है और घर से निकाला हुआ है. उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. उसने बीएससी एग्रीकल्चर से डिग्री हासिल की हुई है. नशे की लत के कारण और परिवार वालों की गुड बुक से बाहर है. दोनों रावला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों को रायसिंहनगर पुलिस ने बापर्दा न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया. इनकी शिनाख्त परेड करवाने को अदालत में अर्जी दाखिल की गई है.
यह भी पढ़ें-पढें- हरियाणा सरकार से मिली अनुमति, शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे सीमा पर बैठे किसान
अदालत की ओर से मजिस्ट्रेट नियुक्त के आदेश होने के बाद केंद्रीय जेल में ही इनकी शिनाख्त परेड होगी. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली उसमें सामने आया है कि कार्तिक जाखड़ के ही अपराधिक गैंग से संबंध है, उसको श्रीगंगानगर में शुभम गुप्ता पर बैंक कॉलोनी में 8 नवंबर को हमला करने की वारदात के 2 लाख रुपए मिलने थे. इस वारदात के रुपए नहीं मिले तभी उसे रायसिंहनगर में राकेश उर्फ लाला खटीक के घर पर फायरिंग के लिए भेज दिया गया. 27 दिसंबर की शाम को उसने फायरिंग कर फरार हो गया.