श्रीगंगानगर. शहर में बेखौफ चोरों ने सबसे व्यस्त मार्ग गौशाला रोड पर देर रात अग्रवाल फोटो बुक मोबाइल के एक बड़े शोरूम में घुसकर लाखों की चोरी कर डाली. इसे चोरों के हौसले ही बुलंद कहेगें, तभी घंटो तक ये चोर शोरूम में एक से एक बढ़िया किस्म के महंगे मोबाइल छंटनी कर चुरा ले गए. बेखौफ चोर रात को घंटों तक इस शोरूम में डटे रहे, लेकिन किसी को पता नही लगा.
शोरूम में घुसे चोर आराम से कीमती मोबाइल चुराकर निकल गए. सुबह जब शोरूम संचालक ने शोरूम खोला तो शोरूम का सेन्टर लॉक टूटा हुआ मिला. जिसके बाद शोरूम संचालक ने देखा तो अलग अलग मॉडल्स व कम्पनियों के करीब 150 मोबाइल चोरी होना पाया. शोरूम में बिखरे मोबाइल के डिब्बे दुकानदार ने देखे तो उसे मोबाइल चोरी का आभास हुआ. चोरों द्वारा चुराए गए मोबाइलों की कीमत करीब दस लाख रुपए है.
अग्रवाल फोटो बुक गौशाला रोड पर है. यहां से रात भर आवाजाही रहती है, लेकिन फिर भी बेखौफ चोरों ने शोरूम का सेंट्रल लॉक का ताला तोड़कर अंदर से करीब डेढ़ सौ मोबाइल चोरी कर ले गए. मजे की बात तो ये भी है की इन चोरों ने मोबाइलों के कवर व डिब्बों को शोरूम में ही छोड़ दिया. चोरों को मोबाइल ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको देखते हुए चोर मोबाइल व एक्सेसरीज चुरा कर ले गए. चोरों ने बेखौफ होकर इस चोरी को अंजाम दिया है.