श्रीगंगानगर.गुरुद्वारा संत करतार साहिब से 1 दिसंबर की रात को गुरुग्रंथ साहिब उठा ले जाने की वारदात में भाड़े पर लाए गए बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. गुरुद्वारे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर गुरुग्रंथ साहिब को उठाकर ले जाने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने दबोच भी लिया था.
वहीं पुलिस बाकी आरोपियों की धरपकड़ करने में लगी हुई है. इसी क्रम में चुनावढ़ पुलिस ने पांच और बदमाशों को पकड़ लिया है. पकड़े गए इन बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सूरतगढ़ के हिस्ट्रीशीटर आत्माराम विश्नोई उसकी गैंग के सदस्य कमलेश जैन, रमजान शाह, देवेंद्र सिंह राजपूत, इंद्राज मेघवाल को अदालत में पेश किया गया.
पढे़ं-Bharat Bandh : ट्रैक्टर पर बैठकर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बंद करवाए जयपुर के बाजार
बापर्दा गिरफ्तार इन आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने अदालत में शिनाख्त परेड के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की अर्जी दाखिल कर दी है. इस प्रक्रिया के बाद पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी. दरअसल गुरुग्रंथ साहिब ले जाने की इस वारदात में दूसरे पक्ष ने भाड़े पर लाए गए बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था.