राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः कायाकल्प योजना के तहत टीम ने किया जिला अस्पताल का निरिक्षण

श्रीगंगानगर में गुरुवार को जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की योजना कायाकल्प क्वालिटी के तहत अधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची. इस दौरान टीम के अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

जिला अस्पताल निरिक्षण, district hospital inspection
जिला अस्पताल का निरिक्षण

By

Published : Dec 12, 2019, 9:23 PM IST

श्रीगंगानगर. स्वास्थ्य विभाग की योजना कायाकल्प क्वालिटी के तहत अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित से आवश्यक चर्चा की.

पीएमओ डॉ केस कामरा ने बताया कि कायाकल्प यानी क्वालिटी इंश्योरेंस के तहत जयपुर से आई टीम ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. टीम में डॉक्टर एस.के शर्मा और आदित्य सिंह शामिल रहे. दोनों अधिकारी शाम तक जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे.

टीम ने किया जिला अस्पताल का निरिक्षण

पढ़ें: अजमेरः देवपूरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

डॉ के.एस कामरा ने बताया कि टीम ने इमरजेंसी ओपीडी से लेकर चिकित्सालय के सभी वार्डों को गहनता से निरिक्षण किया है. वहीं योजना के तहत टीम ने साफ-सफाई और मेडिकल बायोवेस्ट की निस्तारण व्यवस्था देखते हुए निस्तारण की प्रणाली देखी. इस दौरान चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी ऑफिस ड्रेस में नजर आए. टीम अधिकारियों ने रोगियों से बात कर जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व टीम ने पीएमओ से विभागीय योजनाओं की क्रियान्वित और उनसे लाभान्वित हुए रोगियों की जानकारी ली.

कायाकल्प योजना के तहत तीन चरणों में अस्पताल का निरीक्षण किया जाता है. जिसमें 7 प्रकार की व्यवस्थाओं पर निरीक्षण करके अंतिम निरीक्षण में अंक दिए जाते हैं. जिसके आधार पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अनुदान राशि संबंधित जिला चिकित्सालय को दी जाती है. ताकि चिकित्सालय मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details