राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में अचानक बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 20 घंटे में सामने आए 92 संक्रमित

श्रीगंगानगर में कोरोना का ग्राफ अचानक से बढ़ा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 62 रोगी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इससे पहले बुधवार को भी 30 नए रोगियों की पुष्टि हुई थी.

Sriganganagar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  corona in Sriganganagar,  श्रीगंगानगर में कोरोना,  श्रीगंगानगर में कोरोना पॉजिटिव,  कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ,  Corona positives in Sriganganagar
कोरोना ग्राफ बढ़ा

By

Published : Aug 28, 2020, 8:12 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में कोरोना का ग्राफ अचानक तेजी से बढ़ा है. स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 62 रोगी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एक ही दिन में इतना बड़ा आंकड़ा सामने आने के बाद विभाग में हडकंप मचा हुआ है. वहीं, शुक्रवार को जांच रोकी गयी है. इससे पहले बुधवार को भी 30 नए रोगियों की पुष्टि हुई थी.

20 घंटे में आए 92 कोरोना रोगी सामने

इस तरह मात्र 20 घंटे में जिले में तेजी से कोरोना रोगी बढ़े हैं. जिले में अब तक 785 रोगी मिल चुके हैं. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार श्रीगंगानगर में 13 संक्रमित अनूपगढ़ ब्लॉक में, 21 केसरीसिंहपुर ब्लॉक में, 15 और चार अन्य ग्रामीण इलाकों से आए हैं.

पढ़ेंःभीलवाड़ा डेयरी के नए प्रोसेसिंग संयंत्र का CM गहलोत ने किया वर्चुअल शिलान्यास

रिपोर्ट के अनुसार पुरानी आबादी वार्ड 14 में तीन, रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव 3 पीएस में 7, दुर्गा विहार, सेतिया कॉलोनी की गली नंबर 7 सरस्वती नगर में एक-एक रोगी मिला है. वहीं लैब का एक कर्मचारी भी संक्रमित मिला है. रिपोर्ट में अलग-अलग एरिया से आए रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. सभी संपर्क हिस्ट्री वाले रोगी मिले हैं. उधर सादुलशहर में एक बैंक कर्मी पंजाब संपर्क हिस्ट्री का पॉजिटिव मिला है. इससे पहले रिपोर्ट में जो 30 नए रोगी मिले थे उनमें 26 रोगी गंगानगर के हैं. वहीं, इनमें दो पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि सभी रोगियों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा जा रहा है. संपर्क करने वालों का भी पता लगाने के लिए संबंधित एरिया में सर्वे करवाया जा रहा है. वहीं आसपास के इलाकों में भी आमजन को घरों में रहने की अपील की गई है.

पढ़ेंःछात्रों पर यूजीसी की तलवार लटका कर पाप कर रही बीजेपी: खाचरियावास

जिले में अब तक 19548 सैंपल लिए गये है, जिनमें 359 की रिपोर्ट बाकी है. अब तक 362 रोगी ठीक हो चुके हैं. जिले में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. गुरुवार सुबह को अनूपगढ़ में एक रोगी की मृत्यु होने से आंकड़ा बढ गया है. उधर लैब मे टेक्नीशियन पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को सैंपल जांच रोक दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details