राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः किसानों ने अध्यादेश का किया विरोध, ट्रैक्टरों के साथ किया प्रदर्शन - किसान मजदूर समिति

श्रीगंगानगर में किसानों ने सरकार की ओर से जारी किए गए तीन अध्यादेश को वापस लेने और अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

राजस्थान न्यूज, sriganganagar news
किसानों ने नई धान मंड़ी में किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 21, 2020, 6:54 AM IST

श्रीगंगानगर.राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत किसानों ने ट्रैक्टर लेकर नई धान मंडी में प्रदर्शन किया. ग्रामीण, किसान मजदूर समिति, अखिल भारतीय किसान सभा, किसान संघर्ष समिति, कच्चा आढ़तिया संघ और दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदर्शन कर तहसीलदार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए. इससे पहले मंडी में पहुंचे किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के लिए रवाना हुए. इस दौरान पुलिस ने मंडी परिसर के सभी गेट बंद करवाते हुए किसानों को वहां पर रोक लिया.

किसानों ने नई धान मंडी में किया प्रदर्शन

बता दें कि कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के मुद्दे पर किसानों और पुलिस अधिकारियों में काफी देर तक बहस भी हुई. बाद में किसान मंडी परिसर में ही तहसीलदार को ज्ञापन देने पर सहमत हो गए. ज्ञापन में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने, सरकार की ओर से स्टॉक सीमा खत्म करने, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और मंडियों को खत्म करने के लिए लागू की गई ई-मंडी योजना बंद करने, भारत सरकार की ओर से हाल ही में जारी तीन अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गई है. मांगे पूरी नहीं होने पर किसान संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मी भी रहे मौके पर मौजूद

पढ़ें-श्रीगंगानगर: SOG का फर्जी सीआई गिरफ्तार, रुपए ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप

सरकार की ओर से खरीद प्रक्रिया में अध्यादेश लाकर नई खरीद नीति लागू करने का विरोध कर रहे व्यापारिक संगठनों और किसान प्रतिनिधियों ने अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है. जिले भर से ट्रैक्टर लेकर धान मंडी पहुंचे किसान नेताओं ने सरकार को एक स्वर में चेतावनी देते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details