राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः कोरोना के बाद पहली बार भरेगा लोक देवता बाबा रामदेव का प्रसिद्ध मेला - 22 फरवरी लोक देवता बाबा रामदेव मेला

श्रीगंगानगर में 22 फरवरी को बाद लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरेगा. इस दौरान करोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना की जाएगी. मेले को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

22 फरवरी लोक देवता बाबा रामदेव मेला, 22 February Lok Devta Baba Ramdev Fair
22 फरवरी लोक देवता बाबा रामदेव मेला

By

Published : Feb 19, 2021, 4:42 PM IST

श्रीगंगानगर. करोना संकट काल के दौरान जब सरकार ने गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए, तो धार्मिक आयोजनों से लेकर मंदिरों में भरे जाने वाले मेलों के आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई थी. ऐसे में अब एक बार फिर से भक्तो की मांग के बाद लोक देवता बाबा रामदेव के भक्तों के लिए खुशी की खबर आई है. जहां बाबा रामदेव मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने राहत दी है.

पढ़ें-चाकसू किसान महापंचायत के जरिए सचिन पायलट का सियासी 'पावरगेम', CM गहलोत को भी न्योता

कोरोना महामारी के चलते लगे लॉक डाउन के बाद से लगातार मेले के आयोजन पर रोक लगी हुई थी, लेकिन अब 22 फरवरी को मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने राहत दी है. बता दें कि बाबा रामदेव मेले में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शर्तों के आधार पर मेले का आयोजन करने की छूट दी है.

लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरने को लेकर जो असमंजस बना हुआ था, वह अब खत्म हो गया है, क्योंकि 22 फरवरी वाले दिन मेला भरेगा और इस दौरान करोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना की जाएगी. मेले को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

मंदिर के पुजारी हरलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते मंदिर में मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब 22 फरवरी वाले दिन मेला भरेगा. इस दौरान सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना की जाएगी. उन्होंने भक्तों से भी अपील की है कि भगत बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर आते समय मास्क अवश्य पहने और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें.

पढ़ें-खाजूवाला में वार्ड पंच के घर पर फायरिंग, जाते हुए बदमाशों ने दी धमकी 'ये ट्रेलर था फिल्म अभी बाकी है'

इसके अलावा खुद को सैनिटाइज भी करें. सुबह के समय विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेला शुरू होगा, जो दिन भर चलेगा. श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शनों के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details