श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त उमेद सिंह रतनू को ज्ञापन देकर अस्थाई कर्मचारियों के पिछले 2 माह का बकाया भुगतान देने की मांग की. वहीं स्थाई सफाई कर्मचारियों के एक माह का वेतन भुगतान देरी से करने तथा वर्ष 2018 में सफाई कर्मचारी भर्ती में नियुक्त 44 सफाई कर्मचारियों का स्थायीकरण करने की भी मांग की गई.
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन पढे़ं:राजस्थान निकाय चुनाव 2021: भाजपा ने सभी 90 निकायों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
इस मौके पर ज्ञापन देने पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बिना किसी देरी के भुगतान करने की मांग की. अस्थाई सफाई मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने पर सफाई कार्य ठप करने की चेतावनी देते हुए आंदोलन पर जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 माह से नगर परिषद में लगे अस्थाई सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
वेतन नहीं तो काम नहीं
कर्मचारियों ने कहा कि अगर दो माह का वेतन नहीं मिला तो कार्य ठप कर आंदोलन पर जाने के चेतावनी दी. स्थाई कर्मचारियों ने भी अस्थाई सफाई कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वेतन का भुगतान नहीं होने से अब शहर की सफाई व्यवस्था ठप की जाएगी. पिछले 2 माह से वो सफाई ठेकेदार और अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनको वेतन नहीं दिया जा रहा.
ऐसे में अस्थाई कर्मचारी जिन-जिन वार्डों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहां पर सफाई का काम नहीं करने का निर्णय लिया गया. वहीं स्थाई सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अस्थाई कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस लड़ाई में नगर परिषद के स्थाई सफाई कर्मचारी भी उनके साथ हैं. सफाई कर्मचारी सफाई कार्य ठप करने में अस्थाई कर्मचारियों के साथ रहेंगे. जिससे की समय रहते इनकी मांगों को मनवाया जा सके.
मतदाता सूचियों के दावे और आपत्तियों का लिया जायजा
भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों से प्राप्त दावें एवं आपत्तियों के निस्तारण का कार्य अपने कार्यालयों में किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा बुधवार को श्रीगंगानगर पहुंचकर गंगानगर विधानसभा के मतदाता सूचियों के दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण का कार्य का जायजा लिया.
बीएसएफ को दो एंबुलेंस दी
सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर दो एम्बुलेंस प्रदान की गई. बुधवार को गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. दोनों एम्बुलेंस के कागजात बीएसएफ के अधिकारियों को सुपुर्द किए गए.