राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में सूर्यदेव ने बरसाए आग के अंगारे, तापमान पहुंचा 47 डिग्री पर - सूर्यदेव ने बरसाए आग के अंगारे

प्रदेश में गर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. ऐसे में मंगलवार को श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान 47 डिग्री रहा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि नौतपा शुरू होने के साथ ही तेज गर्मी शुरू हो गई है. अब आगे कई दिनों तक भीषण गर्मी और लू का प्रभाव बना रहेगा.

राजस्थान में मौसम का तापमान, weather report in rajasthan
श्रीगंगानगर में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर

By

Published : May 26, 2020, 11:19 PM IST

श्रीगंगानगर. सीमावर्ती जिले में मंगलवार को सूर्यदेव ने आसमान से आग के अंगारे बरसाए. दिनभर तपिश और लू के कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ी. मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री होने के कारण पंखे और कूलर भी आमजन को गर्मी से राहत देने में नाकाम होते नजर आए.

सुबह सूर्य उदय होने के साथ ही तपिश और गर्मी का प्रभाव पड़ना शुरू हो गया. दोपहर तक तापमान तेज गर्म हवाओं के कारण भीषण तपिश और गर्मी का प्रभाव बना रहा. तपिश के कारण बाजार में गलियां सूनी नजर आई और जरूरी काम निपटाने के लिए घरों से निकले लोग भी गर्मी से अपना बचाव करते दिखाई दिए.

पढ़ेंःकोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि नौतपा शुरू होने के साथ ही तेज गर्मी शुरू हो गई है. अब आगे कई दिनों तक भीषण गर्मी और लू का प्रभाव बना रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले 1 डिग्री बढ़कर 47 डिग्री पर पहुंच गया.

वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने से रात को भी गर्मी का एहसास बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी का प्रकोप लगातार बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने 29 और 30 मई को क्षेत्र में अन्धड़ और बारिश की चेतावनी दी है.

पढ़ेंःबड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना

पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 29 और 30 मई को श्रीगंगानगर जिले में 60 किमी की रफ्तार से अन्धड़ आने का अंदेशा है. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में लू के हालात तब बनते हैं, जब तापमान 45 डिग्री या इससे ज्यादा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details