श्रीगंगानगर. 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत का स्वर्णिम वर्ष जश्न मनाया जा रहा है. 16 दिसंबर को दिल्ली से रवाना हुई स्वर्णिम विजय ज्योति मशाल श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर सीमा क्षेत्र में पहुंची. 1971 के भारत-पाक के युद्ध में भारत की शानदार जीत के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्रीगंगानगर मिलिट्री स्टेशन में स्वर्णिम विजय दिवस वर्ष मनाया जा रहा है. इसी से प्रेरित स्वर्णिम विजय ज्योति जो कि 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया विजय भारत अभियान श्रीकरणपुर पहुंचा.
इस विजय ज्योति के ऑफिसर कमांडिंग सुदर्शन चक्र डिवीजन ने युद्ध वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेटस महिलाएं बच्चे व पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के अंदर एक असीम राष्ट्रीय भावना का अनुमोदन हुआ जो आने वाली नई पीढ़ी के लिए मातृ भूमि की सेवा की प्रेरणा का काम भी करेगा एवं उन बहादुर सैनिकों की याद दिलाएगा, जिन्होंने देश के लिए 1971 में अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया था.
पढ़ें-दिल्ली में सिविल डिफेंस जवान को गोलियों से भूनने वाले जयपुर से गिरफ्तार, 4 हत्याओं में थे वांटेड
स्वर्णिम विजय ज्योति मशाल का स्वागत श्रीकरणपुर व्यापार मंडल में करने के बाद शहीद स्मारक पहुंची. स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. शहीद स्मारक पर देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित होने के साथ ही विजय ज्योति मशाल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे नग्गी गांव में स्थित शहीद स्मारक पर लाई गई. यहां कार्यक्रम आयोजित होने के बाद श्रीकरणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेना द्वारा युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों व साजो सामान का प्रदर्शन आमजन के लिए किया गया. इस अवसर पर सेना का बैंड वादन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया.