राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में गन्ना पिराई सत्र की शुरुआत, मंत्री डोटासरा ने किया उद्घाटन - प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

श्रीगंगानगर में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को गन्ना पिराई सत्र की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों के साथ जुड़ाव है ऐसे में जो भी समस्याएं हमारे सामने आयेगी उन्हें दूर किया जाएग. किसान अन्नदाता है उसकी फसल का पूरा मूल्य उसे मिलना चाहिए.

गन्ना पिराई सत्र की हुई शुरुआत,  Sugarcane crushing season begins,  श्रीगंगानगर की खबर,  sriganganagar news
गन्ना पिराई सत्र की हुई शुरुआत

By

Published : Dec 21, 2019, 11:15 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के करणपुर क्षेत्र में स्थापित शुगर मिल का शनिवार से गन्ना पिराई सत्र शुरु हो गया. इस सत्र की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कि. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों की सुविधा के अनुसार मिल प्रबंधक और जिला प्रशासन निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों के साथ जुड़ाव है ऐसे में जो भी समस्याएं हमारे सामने आयेगी उन्हें दूर किया जाएग.

गन्ना पिराई सत्र की हुई शुरुआत

किसानों को आश्वस्त करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि गन्नों की खरीद, पिरोई और भुगतान में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि किसानों को अपना गन्ना पंजाब ना ले जाना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन और मिल प्रबंधन की तरफ से हर संभव कोशिश कि जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है उसकी फसल का पूरा मूल्य उसे मिलना चाहिए.

पढ़ेंः सीवरेज की पाइप लाइन डालने के नाम उधेड़ दी 10 से अधिक कॉलोनियों की सड़क

प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, प्रभारी सचिव वैभव गलरिया और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पूजा अर्चना कर गन्ना पिराई सत्र की शुरुआत की. इसके पश्चात अखंड पाठ में अरदास की और सभी के साथ गुरु का लंगर ग्रहण किया. अतिथियों को सरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर मिल प्रबंधन, जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गन्ना उत्पादक किसान भी उपस्थित थे.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय में गायन और नृत्य प्रतियोगिता

वहीं,इस दौरान किसानों ने कहा कि शुगर मिल का ब्रेकडाउन अधिक होने के कारण और मिल का गन्ना लेने का पर्ची सिस्टम सही नहीं होने के कारण किसानों को पिराई के दौरान नुकसान का सामना करना पड़ता है. एसे में मिल प्रबंधन को किसानों की समस्या पर ध्यान देना चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details