राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप...जिलेटिन की छड़ों से भरा हुआ है बैग...जांच में जुटे अधिकारी

श्रीगंगानगर में रात करीब 11:30 बजे आई रेल गाड़ी संख्या 12485 में संदिग्ध विस्फोटक सामान मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. फिलहाल बैग की जांच जारी है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jul 17, 2019, 9:46 AM IST

श्रीगंगानगर. रेलवे स्टेशन पर उस समय खलबली मच गई जब नांदेड़ से रात करीब 11:30 बजे गंगानगर आई गाड़ी संख्या 12485 में संदिग्ध विस्फोटक सामान मिलने की सूचना आई. बैग में रखे संदिग्ध ज्वलनशील सामान से हड़कंप मच गया. रेलवे पुलिस के सिपाही गजेंद्र सिहं द्वारा बैग की जांच करने पर विस्फोटक सामान से भरा बैग मिलने से ट्रेन से डिब्बा अलग करवाकर डिब्बे को वाशिंग लाइन में ले जाकर खड़ा करवाया गया और पुलिस और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई.

ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप


मौके पर पहुंचे आलाधिकारीओं ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया है. पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने बैग में जिलेटिन छड़े और ज्वलनशील पदार्थ होने के संदेह पर सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी है. जिसके बाद सेना का दस्ता मेजर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में सूरतगढ़ से गंगानगर पहुंचा. जो बैग की जांच करके ज्वलनशील पदार्थ को डिस्ट्रॉय करेगा.

रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बैग में रखा सामान किसी विस्फोट के उद्देश्य से तो नजर नहीं आ रहा है. लेकिन, संदिग्ध होने के कारण संदेह है कि सामान लाने का उद्देश्य सही नहीं रहा होगा. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और क्यूआरटी टीम के साथ साथ सेना और तमाम एजेंसियों के अधिकारी पहुंचे हुए है. रेलवे पुलिस के सिपाही गजेंद्र सिंह ने बताया कि रात को ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुची तो जांच के दौरान उन्हें एक बैग नजर आई. बैग को खोलकर देखने पर उसमें जिलेटिन छड़े और दूसरा ज्वलनशील प्रदार्थ नजर आया. जिसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस को सूचना दी.

जिस पर डिब्बे को प्लेटफार्म से निकालकर वाशिंग लाइन में पुलिस के पहरे में खड़ा करवाया गया है. फिलहाल संदिग्ध बैग में रखा सामान को डिस्ट्रॉय करने और पता लगाने के लिए सेना का बम्ब निरोधक दस्ता जांच कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details