राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से अंडर ब्रिज में भरा पानी, लोग परेशान - under bridge

श्रीगंगानगर शहर में रुक-रुक कर 2 दिनों तक हुई बारिश के बाद मुख्य मार्गों के अलावा शहर को जोड़ने वाले अंडर ब्रिज भी पानी से भरे हुए हैं. अंडर ब्रिज में पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Trouble after no water comes out from under bridge after rain, Sriganganagar news, श्रीगंगानगर न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 4:44 PM IST

श्रीगंगानगर.नगर परिषद के किनारे पर बने अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के बाद भी नगर परिषद अधिकारियों ने पानी निकालने के लिए कोई उपाय नहीं किया है. जिसके चलते लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

बारिश के बाद अंडर ब्रिज से पानी नहीं निकलने से परेशानी

बता दें कि मामूली बारिश के बाद जिस तरह से अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है उससे निर्माण पर भी सवाल खड़े होने स्वाभाविक है. वहीं बारिश हुए 24 घंटों से अधिक समय बीतने के बाद भी मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी नहीं निकलने से बीमारियां फैलने का डर सता रहा है. वहीं बढ़ते डेंगू मरीजों को देखते हुए आने वाले दिनों में शहर में इस पानी से मच्छरों के और ज्यादा पनपने की संभावना है. ऐसे में अंडर ब्रिज में पानी भरे रहने से लोगों में नाराजगी स्वाभाविक है.

पढ़ेंःबारिश के बाद श्रीगंगानगर में देखें सड़कों का हाल...

वहीं लोगों का साफ तौर पर कहना है कि पानी निकासी के लिए अंडर ब्रिज में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने से हर बारिश में इसी प्रकार का हाल नजर आता है. उधर शहर को जोड़ने वाले अंडर ब्रिज में पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को नगर परिषद अमले के प्रति गुस्सा जायज है. बता दें कि हिंदुमलकोट रास्ते को जोड़ने वाले मुख्य अंडर ब्रिज में अभी तक पानी भरा होने से न केवल वाहन चालकों को परेशानिया उठानी पड़ रही हैं, बल्कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details