श्रीगंगानगर.मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुए अब तक के सबसे बड़े घोटाले की जांच में पुलिस अब हरकत में आते हुए जांच को आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है. इस क्रम में पुरानी आबादी पुलिस ने मामले में जयपुर से रिकॉर्ड मांग था, जो अब पुलिस लेकर आई है.
शिक्षा विभाग में हुए घोटाले का पुलिस करवा रही रिकॉर्डों की स्क्रूटनी मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगे पीटीआई ओमप्रकाश की ओर से किए गए 38 करोड़ रुपए के गबन मामले में पुलिस ने जयपुर से महालेखा अधिकारी कार्यालय से भुगतान का पूरा रिकॉर्ड ले लिया है. रिकॉर्ड मिलने के बाद पुलिस रिकॉर्ड की अब स्क्रूटनी करवा रही है. इसके बाद यदि भुगतान में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर: फागी में तहसील भवन हुआ जमींदोज, बड़ा हादसा टला
स्क्रूटनी में पुलिस शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों और ट्रेजरी कर्मचारियों की भूमिका की तलाश कर रही है. पुरानी आबादी पुलिस ने 38 करोड़ रुपए के गबन में जांच पड़ताल के बाद मुख्य आरोपी ओमप्रकाश सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान कई करोड़ की संपत्ति, वाहन जब्त किए गए और खातों को भी सीज किया गया था.
इस मामले में पुलिस ने महालेखा अधिकारी कार्यालय से गबन की अवधि के दौरान हुए संपूर्ण भुगतान का रिकॉर्ड मांगा था, जो अब मिला गया है. पुलिस ने जयपुर से यह रिकॉर्ड जुटाया है. फिलहाल पुलिस रिकॉर्ड की स्क्रूटनी करवा रही है. जिसमें भुगतान के दौरान हुई किसी भी स्तर की गड़बड़ी सामने आ सकेगी. इसमें शिक्षा विभाग और ट्रेजरी के कर्मचारियों की मिलीभगत का खुलासा भी हो सकता है.