श्रीगंगानगर. पिछले दिनों बैंक कालोनी और रायसिंह नगर में हुई फायरिंग के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने फिरौती मांगने के दो अलग-अलग मामलों में एक गैंग से जुड़े 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बैंक कालोनी एरिया में लीलाधर मित्तल, शुभम मितल और रायसिंह नगर में राकेश खटीक के घर फायरिंग कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर इन बदमाशों को पकड़ा गया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार जॉर्डन हत्याकांड के बाद गैंग के सदस्य व्यापारियों से फिरौती मांग रहे थे. ऐसा नहीं करने पर वो उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे. पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों का पता लगाया. पुलिस ने फायरिंग करने वाले मोहनलाल और भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:अलवर में व्यापारी पर जानलेवा हमला, दुकान में घुसकर बदमाशों ने डंडों और रॉड से पीटा
रायसिंह नगर पुलिस ने गैंग से जुड़े दो सदस्यों कार्तिक जाखड़ और संदीप जाखड़ को 365 हेड से गिरफ्तार किया. दोनों ने पूछताछ में फायरिंग की घटना में शामिल होने की बात मानी. पुलिस ने कार्तिक जाखड़ को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड करवाई. पुलिस ने फायरिंग मामले से जुड़े आठ और बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस ने महाराष्ट्र के शूटर सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके संपर्क थाईलैंड और कनाडा से भी हैं. हरियाणा की काला राणा गैंग और चूरू की गैंग से भी इनके संपर्क थे. पुलिस गैंग के सदस्यों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में आशीष बिश्नोई गैंग का लीडर है, जो वसूली, फायरिंग, सहयोग, टारगेट आदि के निर्देश देता है. डीएसटी टीम को भी मामले की जांच में शामिल किया गया है.
गैंग के सदस्य वारदात से पहले रेकी करते थे फिर पूरी तैयारी के साथ फायरिंग कौन करेगा, कैसे भागेंगे ये सब तय होने के बाद वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों में एक सोनू भी है जो महाराष्ट्र का शूटर है. जिस पर महाराष्ट्र में कई मामले दर्ज हैं. एक आरोपी नाजम सिंह जयपुर में रहता है. आशीष बराड़ हथियार रखता था. जब भी वारदात को अंजाम देना होता था वो गुर्गों को हथियार मुहैया कराता था. पकड़े गए आरोपियों में एक आकाश पहले लैब में ब्लड टेस्टिंग का काम करता था, जो इंजेक्शन लगाने में एक्सपर्ट है. आकाश गिरोह के सदस्यों को वारदात पर जाने से पहले नशे के इंजेक्शन लगाता था. जब भी गिरोह के सदस्यों को नशे की जरूरत होती थी तो आकाश उन्हें इंजेक्शन लगाता था.