राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए श्रीगंगानगर पुलिस सतर्क, पूरे जिले को किया सीज - कोरोना का कहर

कोरोना वायरस बड़े ही तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. ऐसे में श्रीगंगानगर में एब पुलिस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पूरे जिले को सीज करने जा रही है. जिससे की सभी लोग अपने घरों में रहे. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर वह बगैर किसी उचित काम के घर से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना रोकने के लिए पुलिस सतर्क, Sriganganagar seize
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए श्रीगंगानगर पुलिस सतर्क

By

Published : Mar 23, 2020, 5:21 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अब जिला पुलिस ने सख्ती करने का फैसला लिया है. पुलिस अब जिले को लॉक डाउन के तहत सीज करने में जुटी है. इसके तहत पुलिस ने ना केवल धारा 144 की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है, बल्कि पंजाब सीमा से आने वाले लोगों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए श्रीगंगानगर पुलिस सतर्क

जिला पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए युद्ध जैसी स्थिति है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को भी सहयोग करना होगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें.

पढ़ेंः CORONA संक्रमण के खिलाफ गहलोत सरकार का कदम स्वागत योग्य : कटारिया

श्रीगंगानगर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. पूरे प्रांत से श्रीगंगानगर का संपर्क कटा हुआ है. पड़ोसी राज्य पंजाब में भी तालाबंदी के बाद बॉर्डर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. दोनों प्रदेशों के बीच चलने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों की सेवाओं को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था.

जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनेक तरह की पाबंदियां लगाई है और जिला प्रशासन ने हर पाबंदी की पालना के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं. शहर भर में पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही है.

शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों और बाजारों में भी ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित ना हो और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी. वहीं इमर्जेंसी के दौरान संबंधित विभाग से अनुमति लेकर ही वाहन चालक घर से बाहर निकले.

पढ़ेंः कोरोना का कहरः उदयपुर के सभी होटल बंद, देशी-विदेशी पर्यटकों को होटल खाली करने के आदेश

उधर सख्त निर्देश के बाद भी दुपहिया और चोपहिया वाहन चालकों द्वारा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने पर पुलिस ने दर्जनभर से अधिक वाहनों को सीज किया है. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर वह बगैर किसी उचित काम के घर से बाहर निकले तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details