श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अब जिला पुलिस ने सख्ती करने का फैसला लिया है. पुलिस अब जिले को लॉक डाउन के तहत सीज करने में जुटी है. इसके तहत पुलिस ने ना केवल धारा 144 की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है, बल्कि पंजाब सीमा से आने वाले लोगों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है.
जिला पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए युद्ध जैसी स्थिति है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को भी सहयोग करना होगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें.
पढ़ेंः CORONA संक्रमण के खिलाफ गहलोत सरकार का कदम स्वागत योग्य : कटारिया
श्रीगंगानगर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. पूरे प्रांत से श्रीगंगानगर का संपर्क कटा हुआ है. पड़ोसी राज्य पंजाब में भी तालाबंदी के बाद बॉर्डर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. दोनों प्रदेशों के बीच चलने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों की सेवाओं को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था.