श्रीगंगानगर.निकाय चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने श्रीगंगानगर नगर परिषद में बोर्ड बनाने के लिए अपनी सियासी रणनीति शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारी अभिषेक मटोरिया ने टिकट के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. भाजपा की टिकट के लिए आवेदन करने वालों का भारी जमावड़ा नजर आया.
भारतीय जनता पार्टी ने नगर परिषद चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड गठित करने के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से दो दिन तक आवेदन लिए जाएंगे. भाजपा की तरफ से नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारी अभिषेक मटोरिया ने श्री पैलेस में आवेदन लिए.आवेदन देने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा की टिकट के दावेदार तथा पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में किसान समर्थन मूल्य से कम दाम में बेच रहे हैं कॉटन, वजह ये है
यहां चुनाव प्रभारी और प्रदेश महामंत्री अभिषेक मटोरिया, सांसद निहालचंद मेघवाल, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओपी महेंद्रा, जिलाध्यक्ष हरि सिंह कामरा सहित संगठन प्रभारी विजय आचार्य ने शहर के सभी 65 वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के वार्ड वाइज आवेदन पत्र लिए. भाजपा नगर परिषद चुनाव के लिए जिताऊ-टिकाऊ और बिना बिकने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देगी, ताकि नगर परिषद में भ्रष्टाचार मुक्त बोर्ड बनाया जा सके.