श्रीगंगानगर. कृषि अध्यादेश के विरोध में शुक्रवार को किसान संगठनों के भारत बंद और चक्काजाम के आह्वान पर जिले भर में भारी वाहनों के पहिए थमे रहे. किसान संगठनों ने जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया. किसान नेताओं की ओर से विरोध स्वरुप कई जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी प्रदर्शन किए गए.
जाम और विरोध शांतिपूर्वक रहा और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. किसानों ने सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद और चक्काजाम की घोषणा की थी. सुबह ही किसानों की टोलियां सभी प्रमुख मार्गों पर पहुंच गईं. साधुवाली बाइपास, सूरतगढ़ बाइपास, पदमपुर बाइपास एवं हनुमानगढ़ रोड के साथ श्रीकरणपुर रोड पर भी किसानों ने डेरा डाले रखा. इस कारण किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया.