श्रीगंगानगर :किसानों की समस्याएं जानने जिलेभर में दौरे पर निकले जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने जब कड़ाके की ठंड में किसान को खेत में पानी लगाते देखा तो उनसे रहा ना गया. उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और सूट-बूट उतार खुद पानी में उतर गए. एक किसान से उन्होंने फावड़ा लेकर खुद नक्के बांधना शुरु कर दिया. कलेक्टर के ऐसा करते देख आस-पास खड़े किसान और उनके साथ आए कर्मचारी भी हैरान रह गए.
दरअसल, जिला कलेक्टर टिड्डी नियंत्रण कार्रवाई का जायज़ा करने जिले के कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे रविवार के दिन रावला क्षेत्र के एक गांव 2 केएनएम में पहुंचे थे. फसल निरीक्षण के दौरान एक किसान को खेतों में पानी लगाता देख अचानक उनके मन में खुद खेती करने का ख्याल आया. और वे किसान की मदद में जुट गए. उन्होंने कस्सी (फावड़ा) से पानी लगाने के लिए नक्का तोड़ा और कई देर तर इस काम को बखूबी निभाया.
पढ़ेंःश्रीगंगानगर: जल्द होगा पानी की समस्या का समाधान, कच्ची बस्तियों में नियमित होगी पेयजल सप्लाई