राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर ने शहर व चेक पोस्ट का किया निरीक्षण - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा घोषित वीकेंड कर्फ्यू के प्रथम दिन शनिवार को जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने श्रीगंगानगर शहर व साधुवाली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम भी साथ में थे.

Sriganganagar corona news, corona in Sriganganagar
श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर ने शहर व चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 18, 2021, 3:54 AM IST

श्रीगंगानगर. कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा घोषित वीकेंड कर्फ्यू के प्रथम दिन शनिवार को जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने श्रीगंगानगर शहर व साधुवाली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम भी साथ में थे.

जिला कलक्टर ने शहर के मुख्य बाजार, अम्बेडकर चौक, बीरबल चैक क्षेत्र, सुखाडिया सर्किल क्षेत्र, दुर्गा मंदिर मार्केट, इस स्टैण्ड एरिया, कोडा चैक क्षेत्र, मिनी मायापुरी क्षेत्र का दौरा कर गाइडलाइन की पालना की समीक्षा की. इसके पश्चात जिला कलेक्टर साधुवाली चेक पोस्ट पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें-कर्फ्यू में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक हरकतें, देखें तस्वीरें!

हुसैन ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है. ऐसे में आमजन का जीवन बचाना भी महत्वपूर्ण कार्य है. चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिकों की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट देखी जाती है. रिपोर्ट नहीं होने पर वापस लौटाया जाता है. उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर पर्याप्त सुरक्षा बल व कार्मिक लगाए गए हैं, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

जिला कलेक्टर ने आमजन से आव्हान किया है कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन की सौ प्रतिशत पालना की जाए. यह महामारी ज्यादा न फैले, इसको लेकर उपयुक्त व्यवहार की पालना की जाए. नागरिक बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा अपने घरों में ही रहें. घर से निकलते समय मास्क का उपयोग व पर्याप्त दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान चल रहा है, 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपने नजदीक के केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं. टीकाकरण के साथ-साथ सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details