श्रीगंगानगर. बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन भी गंभीरता दिखाने लगा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सात जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू के बाद श्रीगंगानगर में भी जिला कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है. कोविड-19 की बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं. रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा हाल में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, निजी चिकित्सालयों के संचालकों से बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री कोविड-19 को लेकर गंभीर है.
इस चुनौती से निपटने के लिए राजकीय चिकित्सालयों के अलावा निजी चिकित्सालयों में 60 बेड वाले चिकित्सालय में 30 प्रतिशत और 100 बेड वाले चिकित्सालय में 40 प्रतिशत बेड कोविड-19 के लिए सुरक्षित रखने होंगे. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी सुविधाएं इन अस्पतालों में तैयार रखनी होगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए, इस कार्य को तत्काल पूरा किया जाए. बैठक में बताया गया कि जनसेवा हॉस्पिटल,आस्था किडनी हॉस्पिटल के अलावा मेदांता हॉस्पिटल और राजकीय चिकित्सालय में रोगियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने की बात कही है.