श्रीगंगानगर. सदर थाना पुलिस के एएसआई को श्रीगंगानगर एसीबी ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने जिस समय यह कार्रवाई की उस समय रिश्वतखोर एएसआई ड्यूटी पर तैनात था. आरोपी एएसआई परिवादी से मारपीट के मामले में कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोपी ने 10 हजार रुपए की मांग की थी.
श्रीगंगानगर में एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार क्या है पूरा मामला
एसीबी के डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि उनके पास एक परिवादी आया. उसने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि सदर थाने का एएसआई बालूराम उसके साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. परिवादी ने बताया कि 11 मार्च की रात को उनपर घर के बाहर ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. उसने इस संबंध में रात को ड्यूटी पर तैनात एएसआई बालूराम को शिकायत दर्ज भी करवाई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पढे़ं:रेप केस की जांच के बदले ACP ने महिला से मांगी अस्मत, ACB ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
जब परिवादी एएसआई से 13 मार्च को मिलने गया तो उसने कार्रवाई करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत खर्चे-पानी के रूप में मांगी. एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी ने रविवार को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एएसआई बालूराम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ जारी है.